देहरादून : एसएसपी ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दो चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

232

देहरादून। एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधीनस्थों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को उन्होंने एक ही दिन में अपने कार्यों में लापरवाही करने वाले दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। पहला मामला बिंदाल चौकी का है जहां एक पीड़ित की मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने पर इंचार्ज कमल सिंह रावत को निलंबित किया गया। वही, दूसरा मामला लखीबाग चौकी का है। चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संदीप कुमार थाना प्रेमनगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना में लापरवाही और शिथिलता बरत रहे थे। कप्तान ने लापरवाही करने पर दोनों चौकी इंचार्ज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।