देहरादून: कांग्रेस ने किया खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित

89

देहरादून। गुरूवार को राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में टर्नर रोड़ पार्षद रमेश कुमार मंगू द्वारा राष्ट्रीय / जिला खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे छेत्र के छात्रा छात्राओ को समानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान शुभम बिष्ट (पावर लिफ्तींग), खुशी थापा, मनीष नेगी (बॉक्सर नेशनल) लैवल) जैस्मीन खान, प्रतिमा यादव (ताइक्वांडो नेशनल लैवल), दुर्गा थापा (कोच), पदम बहादुर मल (प्रथम गोल्ड मेडलिस्ट एशिया गेम्स 1962, अर्जुन अवार्ड प्रप्त करता) समेत अन्य कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रथम गोल्ड मेडिलिस्ट पदम बहादुर मल ने सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दि साथ ही सभी को खेल के साथ साथ पढाई पर भी ध्यान देने को कहा।

पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आयोजक रमेश कुमार मंगू का धन्यवाद किया जिन्होने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में सामान समारोह का आयोजन किया।

रमेश कुमार मंगू ने लालचंद शर्मा, पदम बहादुर मल (अर्जुन अवार्ड प्रप्त करता) दुर्गा थापा (कोच) का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने यहा आकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि आगे भी वो क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे।