देहरादून SSP ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

386

देहरादून। पुलिस विभाग में ताबातोड़ तबादले की कार्रवाई चल रही है। रविवार को देहरादून एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने 5 सब इंस्पेक्टरों की तैनाती में बदलाव किया है। जिसकी सूची जारी कर दी है।

उप निरीक्षक दीपक गैरोला को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी जोगीवाला नेहरू कॉलोनी बनाया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी बनाया गया है।

उप निरीक्षक ज्योति उनियाल को थाना रायपुर से चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी बनाया गया है। उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी नालापानी थाना डालनवाला बनाया गया है।

उप निरीक्षक राकेश पुंडीर को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर बनाया गया। साथ ही एसएसपी ने सभी सब इंसपेक्टरों को निर्देश तत्काल नवनियुक्त स्थान पर रवाना होने के आदेश दिए हैं।