शादाब मलिक
गंगोह। सहारनपुर जिला मुख्यालय पार्टी द्वारा आयोजित धरने में शामिल होने जा रहे सपा के पूर्व प्रदेश सचिव को पुलिस ने घर में नजरबन्द कर उनके आवास पर पुलिस को तैनात कर दिया।
सपा के पूर्व प्रदेश सविव इरफान अलीम कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है आज सत्ता के नशे मे चूर भाजपा ने विपक्ष से धरना प्रदर्शन का अधिकार भी छीन लिया है और विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता भाजपा को जवाब देने का काम करेगी क्योंकि जनता भाजपा के असली चेहरे को समझ चुकी है। भाजपा सरकार जनविरोधी है और आज समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त है।
इस मौके पर इरफान अलीम के साथ नगर अध्यक्ष हसीब अहमद,अहमद नदीम, शाहिद अख्तर, तारिक अब्बास, मोबीन,राव नवाब, आज़म मंसूरी, तारिक़ भट्ट,परवीन कश्यप, देवी चंद कश्यप,भूरा क़ुरैशी, समीर खान,चौधरी सूफियान, तारिक,फाजिल,रिजवान कुरैशी,ताजीम नय्यर,आदि सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।