नगर निगम देहरादून के लिए निर्वाचित सभी पार्षदों की सूची 

21

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। नगर निगम देहरादून के सभी 100 वार्डों से जीते पार्षदों की सूची जारी हो गई है। डालनवाला पूरब से कांग्रेस निखिल कुमार ने करीब दो हजार वोट से जीत दर्ज की है। आमवाला तरला वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत डोभाल ने करीब सत्रह सौ वोट से जीत दर्ज की है। इसके अलावा भी कुछ पार्षदों को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली है। देहरादून नगर निगम में बकरालवाला वार्ड से इस बार पिछले बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ विजेंदर पाल सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में नये बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष किसी अन्य पार्षद को चुना जाएगा। कांग्रेस पार्टी अपने पार्षदों से रायशुमारी के बाद किसी अनुभवी पार्षद को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंप सकती है।

नगर निगम के कई वार्डों में इस बार पार्षद प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड मतों के साथ जीत दर्ज की है। नगर निगम के वार्ड 37 बसंत विहार से भाजपा पार्षद अंकित अग्रवाल ने दो हजार से ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 2313 वोट मिले। जबकि प्रतिद्वंदी को मात्र 276 वोट से संतोष करना पड़ा।

डालनवाला पूरब से कांग्रेस निखिल कुमार ने करीब दो हजार वोट से जीत दर्ज की है। आमवाला तरला वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत डोभाल ने करीब सत्रह सौ वोट से जीत दर्ज की है। इसके अलावा भी कुछ पार्षदों को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली है।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

नगर निगम ने नये मेयर और पार्षदों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों के बाद नगर निगम के नवनिर्वाचित बोर्ड का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस बार नये बोर्ड में कई खास बदलाव देखने को मिलेंगे। नगर निगम के बोर्ड की कमान नये व युवार मेयर संभालेंगे। वहीं बोर्ड में बतौर पार्षद कई नये चेहरे भी नजर आएंगे। इनके समक्ष गतिमान योजनाओं का काम जल्द पूरा करवाने और प्रस्तावित विकास कार्यों का धरातल पर काम शुरू करवाने के साथ ही नगर निगम की आय में बढ़ोतरी करने जैसी चुनौतियां होंगी। बोर्ड को स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

वार्ड 01- कांग्रेस

वार्ड 02- कांग्रेस

वार्ड 03- कांग्रेस

वार्ड 04- निर्दलीय

वार्ड 05- बीजेपी

वार्ड 06- बीजेपी

वार्ड 07- कांग्रेस

वार्ड 08- बीजेपी

वार्ड 09- बीजेपी

वार्ड 10- बीजेपी

वार्ड 11- निर्दलीय

वार्ड 12- बीजेपी

वार्ड 13- निर्दलीय

वार्ड 14- बीजेपी

वार्ड 15- बीजेपी

वार्ड 16- बीजेपी

वार्ड 17- कांग्रेस

वार्ड 18- बीजेपी

वार्ड 19- बीजेपी

वार्ड 20- कांग्रेस

वार्ड 21- बीजेपी

वार्ड 22- बीजेपी

वार्ड 23- बीजेपी

वार्ड 24- बीजेपी

वार्ड 25- बीजेपी

वार्ड 26- कांग्रेस

वार्ड 27- बीजेपी

वार्ड 28- कांग्रेस

वार्ड 29- कांग्रेस

वार्ड 30- बीजेपी

वार्ड 31- निर्दलीय

वार्ड 32- कांग्रेस

वार्ड 33- बीजेपी

वार्ड 34- बीजेपी

वार्ड 35- कांग्रेस

वार्ड 36- बीजेपी

वार्ड 37- बीजेपी

वार्ड 38- कांग्रेस

वार्ड 39- बीजेपी

वार्ड 40- निर्दलीय

वार्ड 41- बीजेपी

वार्ड 42- बीजेपी

वार्ड 43- बीजेपी

वार्ड 44- बीजेपी

वार्ड 45- बीजेपी

वार्ड 46- कांग्रेस

वार्ड 47- कांग्रेस

वार्ड 48- बीजेपी

वार्ड 49- निर्दलीय

वार्ड 50- कांग्रेस

वार्ड 51- बीजेपी

वार्ड 52- बीजेपी

वार्ड 53- बीजेपी

वार्ड 54- निर्दलीय

वार्ड 55- बीजेपी

वार्ड 56- कांग्रेस

वार्ड 57- निर्दलीय

वार्ड 58- बीजेपी

वार्ड 59- बीजेपी

वार्ड 60- बीजेपी

वार्ड 61- बीजेपी

वार्ड 62- बीजेपी

वार्ड 63- निर्दलीय

वार्ड 64- बीजेपी

वार्ड 65- बीजेपी

वार्ड 66- बीजेपी

वार्ड 67- बीजेपी

वार्ड 68- बीजेपी

वार्ड 69- कांग्रेस

वार्ड 70- कांग्रेस

वार्ड 71- बीजेपी

वार्ड 72- बीजेपी

वार्ड 73- बीजेपी

वार्ड 74- बीजेपी

वार्ड 75- कांग्रेस

वार्ड 76- निर्दलीय

वार्ड 77- कांग्रेस

वार्ड 78- कांग्रेस

वार्ड 79- बीजेपी

वार्ड 80- बीजेपी

वार्ड 81- बीजेपी

वार्ड 82- बीजेपी

वार्ड 83- बीजेपी

वार्ड 84- निर्दलीय

वार्ड 85- निर्दलीय

वार्ड 86- बीजेपी

वार्ड 87- बीजेपी

वार्ड 88- कांग्रेस

वार्ड 89- कांग्रेस

वार्ड 90-. भाजपा

वार्ड 91- बीजेपी

वार्ड 92- बीजेपी

वार्ड 93- बीजेपी

वार्ड 94- बीजेपी

वार्ड 95- बीजेपी

वार्ड 96- बीजेपी

वार्ड 97- निर्दलीय

वार्ड 98- बीजेपी

वार्ड 99- बीजेपी

वार्ड 100- बीजेपी

भाजपा- (64)

कांग्रेस – (23)

निर्दलीय- (13)