नये कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर किसानों का आंदोलन जारी

260

नये कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर किसानों का आंदोलन जारी

नई दिल्ली। किसान कानून को पूरी तरह से हटाए जाने के पक्ष में हैं जबकि सरकार बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में है।

इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला भी रखी। पीएम ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ‘देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है, हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे।

जब भारत अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मनाएगा, तब संसद की इमारत उसकी प्रेरणा होगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहीं भी किसान आंदोलन का जिक्र तक नहीं किया।

बगैर किसानों के आंदोलन का जिक्र किये पीएम ने गुरु नानक देव की कही बातें याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि ‘सिख गुरु नानक देव ने कहा है जबतक दुनिया रहे, तब तक संवाद चलते रहना चाहिए..लोकतंत्र में आशावाद को जगाए रखना, हमारा दायित्व है।

देश में पॉलिसी में अंतर हो सकता है, लेकिन हमारा अंतिम लक्ष्य पब्लिक सर्विस ही है।

ऐसे में वाद-संवाद संसद के भीतर हों या संसद के बाहर, राष्ट्रसेवा का संकल्प, राष्ट्रहित के प्रति समर्पण लगातार झलकना चाहिए।