नई दिल्ली। भूटान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने का फैसला किया है। भूटान के पीएम लोतेय शेरिंग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बिना शर्त दोस्ती निभाई है। उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने इस सर्वोच्च सम्मान के लिए भूटान का शुक्रिया अदा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘धन्यवाद, भूटान के प्रधानमंत्री! मैं इस गर्मजोशी से भरे भाव से बेहद प्रभावित हुआ हूं, और भूटान के महामहिम राजा के प्रति भी अपना कृतज्ञ धन्यवाद व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने कहा कि मुझे अपने भूटानी भाई और बहनों से अत्यधिक प्यार तथा स्नेह हासिल करने का सौभाग्य मिला है, और मैं भूटान के राष्ट्रीय दिवस के शुभ अवसर पर उन सभी को बधाई देता हूं।