बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टर्स के तबादले, 62 चढेंगे पहाड़ तो 46 आएंगे मैदान में

231

देहरादून।प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने सब इंस्पेक्टर की तबादला लिस्ट जारी कर दी है। 46 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला पहाड़ से मैदान किया है, जबकि 62 को मैदान से पहाड़ भेजा जा रहा है।

पुलिस तबादला नीति के अनुरूप ही सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किये गए है। हलांकि तबादले की जद में आये सब इंस्पेक्टर्स 1 मईं को इंस्पेक्टर तबादला लिस्ट के अनुरूप ही रिलीव होंगे। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के अनुसार सभी नियमो व तबादला नीति के अनुरूप ही तबादले किये गये है।