सहारनपुर। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए मोहम्मद अमान का सहारनपुर आगमन पर एसडीसीए उनका अभिनंदन करेगा। मोहम्मद अमान के लिए रोड शो और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। मोहम्मद अमान को एसडीसीए की ओर से आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
अंबाला रोड स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि सहारनपुर के मोहल्ला खानलमपुरा निवासी और यूपीएसए की ओर से क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद अमान को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांडिचेरी में होने वाले तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों के लिए अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया है। लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि एसडीसीए के चैयरमैन मोहम्मद अकरम सहारनपुर के क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।

उनके प्रयास के चलते आज अमान को भारतीय अंडर -19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनने का मौका मिला है। मोहम्मद अमान बेहद गरीब परिवार से है। मोहम्मद अकरम ने ही अमान को आगे बढ़ने में मदद की और उन्हें अपने पास रखा। खेल में निखार के लिए अच्छी कोचिंग और अकादमी में भर्ती कराया। इसीलिए आज मोहम्मद अमान को भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनने का मौका मिला है।
यह सहारनपुर के लोगों और खेल जगत के लिए गौरवशाली पल हैं। मोहम्मद अमान के भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के बाद जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और नई प्रतिभाएं आगे आएंगे। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन मोहम्मद अमान के सहारनपुर आगमन पर उनके सम्मान और अभिनंदन के लिए कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
मोहम्मद अमान की इस उपलब्धि पर एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा, संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल व जीआईएस सचिव रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, विनय कुमार, अर्जुन चौहान, भावना तोमर, तनवीर, शोएब, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष, मिरदुल गर्ग, ललित व प्रिंस पटेल आदि ने शुभकामनाएं दी है।

मनोज कश्यप
खेल पत्रकार