मौसम विभाग का देहरादून सहित 5 जिलों में आज और कल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

349

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के 5 दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 जुलाई और 27 जुलाई को उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमे पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिलों के लिए रेड अलर्ट, जारी किया गया है। विज्ञान केंद्र ने अपने अलर्ट में लिखा है कि 26 जुलाई और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड रोड ब्लॉक और नदियों के जलस्तर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। यही नहीं मैदानी इलाकों में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से आसपास की बस्तियों में पानी आ सकता है। इसलिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।