देहरादून। यूथ कांग्रेस ने युवाओं को संविधान के मूल्यों पर आधारित नेतृत्व के लिए तैयार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कार्यालय पदाधिकारी (National Office Bearers – NOB) कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस भवन, देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुश्री हरनीत कौर ने कार्यक्रम की पूरी प्रक्रिया, उद्देश्य एवं संरचना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि NOB कार्यक्रम केवल संगठनात्मक पद प्राप्त करने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक संरचित राष्ट्रीय नेतृत्व पहल है, जिसमें प्रशिक्षण, फील्ड वर्क और निरंतर मूल्यांकन के माध्यम से ऐसे युवा नेताओं को तैयार किया जाएगा जो संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हों।
हरनीत कौर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस का यह कार्यक्रम हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा देशभर में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की भावना से प्रेरित है। यह मंच उन युवाओं के लिए है जो भारत की साझी विरासत, श्रमिकों की गरिमा और समानता के सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं।
प्रदेश मीडिया चेयरमैन देवेश उनियाल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए NOB कार्यक्रम एवं अभियान का परिचय दिया। उन्होंने कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल युवाओं को संगठनात्मक जिम्मेदारी के साथ-साथ ज़मीनी राजनीति, जनसरोकारों और संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ऐसे नेतृत्व का निर्माण करना चाहती है जो अवसरवादी राजनीति के बजाय विचार और मूल्य आधारित राजनीति को आगे बढ़ाए।
प्रेस कांफ्रेंस में NOB कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण प्रणाली एवं युवाओं के लिए इसके राष्ट्रीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई तथा यह स्पष्ट किया गया कि यह कार्यक्रम युवाओं को जिम्मेदार, संवेदनशील और संविधान के प्रति प्रतिबद्ध नेतृत्व के रूप में तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूथ कांग्रेस ने युवाओं से इस पहल से जुड़ने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मोहित मेहता, पूर्व महानगर अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस मोहित मेहता, प्रदेश विशेष मीडिया अध्यक्ष राजेश भंडारी भी उपस्थित रहे।












