यूपी में जज को मिली धमकी, जमानत मंजूर कर लो वरना मार देंगे गोली, तफ्तीश शुरू

0
278

अस्तित्व टाइम्स

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के स्पेशल जज को पत्र भेजकर गोली मारने की धमकी देने की मामला सामने आया है. मुरादाबाद के एक व्यक्ति ने अपर जिला जज को डाक से पत्र भेजकर एक मामले में आरोपी की जमानत मंजूर करने को कहा है. जमानत न देने पर न्यायाधीश और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. न्यायाधीश ने हाईकोर्ट के महानिबंधक को मामले से अवगत कराया है. महानिबंधक के आदेश पर कोतवाली में जज मोहम्मद अहमद खान की तरफ से मुरादाबाद के मुर्कखपुर गांव निवासी फहीम पाकिस्तानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस पत्र भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।

डाक के जरिये कोर्ट में मिले इस पत्र को कोर्ट के पेशकार ने स्पेशल जज मोहम्मद अहमद खान को दिखाया. पत्र में लिखा है कि वह चुन्नीलाल का जिगरी दोस्त है. उसके कहने पर वह कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्या भी कर चुका है. पत्र में लिखा है- अगर तुम्हें अपने परिवार को जिंदा रखना है तो चुन्नीलाल की जमानत मंजूर कर लो. मैंने तुम्हारे सारे ठिकानों का पता लगा लिया है. किस खिड़की से गोली मारनी है, उसकी भी तैयारी कर ली गई है. हमारी टीम 30 अक्टूबर से इस काम को अंजाम देने की तैयारी में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here