राजधानी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, साढ़े सात लाख रुपए के किए चालान

24

अस्तित्व टाइम्स

अनियमितता पाये जाने पर 75 व्यक्तियों के 83 पुलिस एक्ट में चालान कर किया 07 लाख 50 हजार रू0 का चालान

देहरादून। राजधानी में आपराधिक घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा संधिक्तो की तलाश हेतु जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र ब्रह्द स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा बाहरी राज्यो से जनपद में निवासरत व्यक्तियों/किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियो का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 600 से अधिक किरायेदारो/संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई, इस दौरान सत्यापन न कराने/ अनियमितता पाये जाने पर 75 व्यक्तियो के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 07 लाख 50 हजार रूपये के चालान किये गये तथा संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ कर भौतिक सत्यापन किया गया तथा 08 संधिक्तो के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2000/- रू0 का जुर्माना किया गया।

कार्यवाही का विवरण
1- सत्यापन किये गये व्यक्तियों की संख्या- 605
2- 83 पुलिस एक्ट में चालान – 75
3- 83 पुलिस एक्ट में जुर्माना- 07 लाख 50 हजार रू0
4- 81 पुलिस एक्ट में चालान- 08
5- 81 पुलिस एक्ट में जुर्माना- 02 हजार रू0