अस्तित्व टाइम्स
नही बना पुल तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के साथ ही किया जाएगा चक्का जाम
देहरादून। गढ़ी डाकरा बाजार के व्यापारियों द्वारा डाकरा चौक से इकट्ठा होकर काले झण्डे लेकर छावनी परिषद् कार्यालय तक सांकेतिक जुलूस निकाल कर काला दिवस मनाया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर अतिशीघ्र पुलिया और रास्ते का निर्माण नहीं किया गया तो पूरे बाजार को बंद करके छावनी परिषद् व मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उसके बाद भी अगर निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो गढी चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।
व्यापारियों ने बताया कि पिछले 5 माह से पुलिया नहीं बनने से जनता परेशान है। व्यापारियों का व्यापार बन्द पड़ा है। व्यापारियों द्वारा इस बात को भी रखा गया कि छावनी के चुनाव को भी शीघ्र करवाया जाए, अगर फिर भी सरकार ने कार्यवाही नहीं की तो सभी व्यापारी जोकि भाजपा के सर्मथक है सभी पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देगें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता, विनय गुप्ता, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित कम्बोज, महामंत्री मनीष गुप्ता, सुनील कुमार, प्रवीन जोशी, शंकर गुप्ता और बडी संख्या में व्यापारी उपस्तिथ रहे।