राहत: कोरोनेशन में चल रहा फोर्टिस अस्पताल नहीं होगा बंद

267

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की सीएम से वार्ता के बाद एक वर्ष के लिए बढा फोर्टिस अस्पताल का अनुबंध

देहरादून। फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा हार्ट केयर यूनिट का संचालन बंद किए जाने की जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर इस समस्या के समाधान करने का आग्रह किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जन स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावित करने वाली इस गंभीर समस्या के समाधान को गंभीरता से लेते हुए फोर्टिस हेल्थ केयर यूनिट के अनुबंध को एक वर्ष के लिए बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थय सेवाएं सरकार के उच्च प्राथमिकता में हैं।