विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने उठाये 19 सवाल

349

देहरादून। विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र शुरू होते ही विपक्षी विधायकों आदेश चौहान,प्रीतम पंवार, काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत, फुरकान अहमद ने अपनी अपनी विधानसभाओं से जुड़े विभिन्न 19 सवाल उठाये।प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने सदन के पटल पर सात विधायक रखे हैं।

सदन के पटल पर रखे गए 7 विधेयक

1 :- आइएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक

2 :- डीआइटी विश्वविद्यालय(संशोधन) विधेयक

3 :- उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक

4 :- हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक

5:- उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक

6 :- उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रविधान (संशोधन) विधेयक

7 :- उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक