सहकारी समिति गुजराडा का शपथग्रहण समारोह संपन्न, श्रीमति गोदियाल ने ली सभापति पद की शपथ

4

 

उपाध्यक्ष शांति प्रसाद बिजलवान के साथ ही समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी ग्रहण की शपथ

देहरादून। राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति गुजराडा मानसिंह में सोमवार को नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समिति सदस्यों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारियाँ ग्रहण की।

समारोह की शुरुआत पारंपरिक तरीके से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल ने समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित कर शपथ दिलाई। श्रीमती संध्या गोदियाल ने सभापति पद की शपथ ग्रहण की, जबकि शांति प्रसाद बिजलवान ने उपसभापति पद की शपथ ली। इसके अलावा श्रीमति हेमा पुंडीर, भूपेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, ममता, गुंजन ममगई, देवेन्द्र मोंटू पंत, अरुण चौहान, अंजना नेगी, कृष्ण कुमार यादव ने कार्यकारिणी सदस्य पद की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने किया।

मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल अपने संबोधन में कहा कि सहकारी समितियाँ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आर्थिक व सामाजिक विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने नई टीम से उम्मीद जताई कि समिति सदस्य हितों को मजबूत करते हुए पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य करेगी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार जानकारी दी।

वरिष्ठ भाजपा नेता अनुज कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास होंगे। उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चल रही जन कल्याणकारी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों को नवनिर्वाचित संचालक मंडल द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

शपथ ग्रहण के बाद “अस्तित्व टाइम्स” से बातचीत में नवनियुक्त सभापति संध्या गोदियाल ने बताया कि वे समिति को उपाध्यक्ष समेत सभी निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के सहयोग से जिले की उत्कृष्ट समितियों में स्थान दिलाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि समिति के प्रत्येक सदस्य को योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिले।

साथ ही समिति के कार्यों में तकनीकी सुधार, सदस्य संवाद और सेवा विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि पूरी कार्यकारिणी के सहयोग से प्रयास रहेगा कि समिति का कार्य संचालन अधिक मजबूत और जनसहभागिता आधारित हो।”

समारोह में उपस्थित स्थानीय नागरिकों और वरिष्ठ सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि समिति आने वाले समय में और भी अधिक सक्रिय, सेवा- उन्मुख और विकासशील रूप में कार्य करेगी।

कार्यक्रम के दौरान सहकारी समिति के सचिव मोहम्मद जुलफान, मंजीत रावत, लंबे समय तक समिति के सभापति रहे पूर्व प्रधान डांडा लखोंड आलोक ममगई, पूर्व प्रधान गुजराडा दीपक फ़रासी, पूर्व प्रधान किरसाली ठाकुर ईश्वर सिंह, पूर्व प्रधान डांडा खुदानेवाला मनुज गोदियाल, सहकारी समिति सरोना के सभापति सुरेश राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्याम सिंह नेगी, सेरा गांव के प्रधान संजय राणा, त्रिलोक फरासी, दिनेश उनियाल, युवा भाजपा नेता शाकुल उनियाल, संजीव फ़रासी, भाजपा नेता अरविंद तोपवाल, संदीप शर्मा, भूपेन्द्र सोलंकी, अंकित फ़रासी, भरत सिंह नेगी, युवा समाजसेवी अनूप फरासी, विक्रम खत्री, गजेन्द्र मराठा, आशीष पाठक, विनय फरासी, विक्रम ठाकुर, अश्वनी उनियाल, राजेश उनियाल, सौरव उनियाल, विवेक उनियाल, वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश कोठारी जोंटी, दीपक ममगई, मनीष डिमरी, अभिषेक डिमरी, विक्रांत फरासी, अवनीश फरासी, नितिन गौड़, तनुज गोदियाल, ओमकार उनियाल, सूरज उनियाल, सागर खत्री, आशीष खत्री, महेश उनियाल, विजय कुमार ,अखिल फरासी, ललित फरासी, जेपी जोशी, संजय फरासी, हिमांशु फरासी, नवीन उनियाल, विवेक उनियाल, राहुल कुकरेती, अनिकेत शर्मा, अंकित फारसी आदि मौजूद रहे।