सीएम का ओएसडी बनकर अधिकारियों को ठगने वाला अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

319

लखनऊ। यूपी पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बनकर अधिकारियों से ठगी करता था। यह शातिर अपराधी अब तक यूपी सहित कई अन्य प्रदेशों के 3 दर्जन से अधिक अधिकारियों से लाखों की वसूली कर चुका है।

उक्त अपराधी राम मंदिर निर्माण के नाम पर अधिकारियों से सहयोग धनराशि की करता था मांग।

कौशांबी के सीएमओ, आबकारी अधिकारी व एआईजी स्टाम्प से सीएम का ओएसडी बनकर मांगे थे रुपये।

यूपी व दूसरे प्रदेश के लगभग 40 अफसरों को लगा चुका है लाखों रुपये की चपत।

कई जिले के डीएम, एसपी, सीएमओ, एक्साइज अधिकारी व अन्य अधिकारियों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है शातिर साइबर अपराधी।

लखनऊ सचिवालय के बाहर तीन साल तक चाय बेचता था पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी।

क्राइम पेट्रोल व सीआईडी जैसे टीवी सीरियल देख अधिकारियों को ठगने का तरीका था अपनाया।

कई राज्यों में तलाशने के बाद जिला मुख्यालय के नजदीक कादीपुर गांव के पास पुलिस टीम को उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हो गई है।