देहरादून। श्री क्षेत्रिय सांस्कृतिक रामकला एवं समाज कल्याण समिति (रजि) डांडा लखौंड सहस्त्रधारा रोड देहरादून उत्तराखंड द्वारा आयोजित राम लीला मंचन में सुग्रीव मित्रता एवं लंका दहन की लीला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को समिति ने सम्मानित किया। इसके साथ ही अनिल प्रकाश कौशल, निरंजन डोभाल, सुरेंद्र राणा,अनुज कौशल, पंकज पुंडीर, आशु तोमर, विजय मखलोगा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष अभय कुकरेती, उपाध्यक्ष अजय उनियाल, सचिव नवीन उनियाल, उप सचिव कमल किशोर पंत, पार्षद अभिषेक पंत, संजीत बंसल कोषाध्यक्ष रामकिशोर पत, अंशुल शर्मा, सुरेश धीमान, वीर सिंह ठाकुर, सोरन सिंह ठाकुर पिंटू, संजीव डोभाल, श्रीमती कुसुम पन्त, संजीव फरासी, सौरभ उनियाल संजय शर्मा (नानु भाई) अनुराग मित्तल, दिनेश पंत,दिनेश फरासी, तनुज शर्मा, सुरज उनियाल, प्रवीण उनियाल, अवनीश कोठारी (जोंटी) संजय उनियाल, अभिलाष शर्मा, संदीप शर्मा, भूपेंद्र सोलंकी, आशीष खत्री, विनय चंदोला, हिमांशु नेगी, मनोज पंत, प्रवीण फरासी, जेपी जोशी, विनोद कुमार, वासु फरासी,विकास मंमगाई समेत बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।
देहरादून। श्री क्षेत्रीय सांस्कृतिक राम कला एवं समाज कल्याण समिति (रजि) डांडा लखोंड सहस्त्र धारा रोड देहरादून द्वारा आयोजित तीसवे राम लीला महोत्सव में रविवार को सीता हरण जटायु उद्धार की लीला का मंचन किया गया।
इस मौके पर समिति द्वारा विशिष्ठ अतिथि के रुप में पहुंचे सुशांत बोहरा, कमल सिंह पवार, श्रीमती सारिका पवार को (पूर्व प्रधान) तरला नागल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री रामलीला के दिव्य एवं भव्य मंचन पर अरविंद डोभाल, निरंजन डोभाल, कुलदीप शर्मा, सुभाष कुमार, विकास मंगाई, धीरेंद्र गांधी, समिति के अध्यक्ष अभय कुकरेती, सचिव नवीन उनियाल, उपसचिव कमल किशोर पंत, कोषाध्यक्ष रामकिशोर पंत, अंशुल शर्मा, सुरेश धीमान, वीर सिंह ठाकुर, सुनील उनियाल, दिनेश पंत, अवनीश कोठारी (जोंटी) अनुराग मित्तल, प्रवीण उनियाल, संदीप शर्मा, विश्वास कुकरेती, हिमांशु नेगी, हिमांशु फरासी, विनोद कुमार, संजीव नारायण डोभाल, श्रीमती कुसुम पन्त, संजय उनियाल, अभिलाष शर्मा, प्रवीण फरासी ( सोनू ) मनोज नेगी, संजीव फरासी, जेपी जोशी, मनोज पंत, विनोद पंत आदि लोगों उपस्थित थे।