अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड गुजराड़ा मानसिंह निवासी सौरभ उनियाल ने वार्ड नंबर 59 गुजराड़ा मानसिंह से पार्षद पद के लिए टिकट की दावेदारी पेश करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी को आवेदन पत्र सौंपा। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया तो वह निश्चित जीत हासिल कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
गुजराड़ा मानसिंह की सीट इससे पहले महिला के लिए आरक्षित थी जोकि नए परिसीमन में सामान्य हो गई है। सौरभ उनियाल के साथ ही श्रम कांग्रेस नेत्री पूनम कंडारी भी इस वार्ड से दावेदारी पेश कर चुकी हैं।