जीवनभर हिंदुत्व की राजनीति करने वाले महेंद्र प्रताप सिंह “नेगी गुरुजी” कल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पृष्ठभूमि से जुडे़ बडे़ नेता महेन्द्र प्रताप सिंह नेगी गुरू जी कल रविवार को कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनके साथ बडी संख्या उनके समर्थक भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वरिष्ठ संघ नेता नेगी गुरू जी पिछले लगभग तीन दशकों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जैसे संगठनों में प्रदेश स्तर के बडे दायित्व रहे हैं। राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा चुके हिन्दुवादी नेता जनता के बुनियादी सवालों पर भी कई बार सत्याग्रह कर जेल जा चुके हैं।
राममन्दिर आन्दोलन के दौरान देश के पहले कारसेवा जत्थे में इनको शामिल किया गया था, इस जत्थे में देशभर से कुल 100 कारसेवक थे। रायपुर विधानसभा में प्रातः 11.00 बजे प्रातः से आयोजित होने वाले इस समारोह में कांग्रेस चुनाव अभियान संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र सिह यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के दिग्गज प्रदेश स्तरीय नेता जुटेंगे। नेगी गुरुजी का डोईवाला एवं रायपुर विधानसभा में बड़ा प्रभाव माना जाता है। 2017 के चुनाव में उमेश शर्मा काऊ को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने से नाराज होकर नेगी गुरु जी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। देशभर में मोदी लहर होने के बावजूद नेगी गुरुजी ने उस चुनाव में लगभग तीन हजार वोट प्राप्त किए थे।