होटल संचालक पर फायरिंग करने वाले दो शूटर पंजाब से गिरफ्तार गैंगवार की साजिश नाकाम

22

 

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने गैंगवार से जुड़ी एक सुपारी किलिंग की साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। हरिद्वार में होटल व्यवसायी पर गोली चलाने की घटना में शामिल दो शूटरों मानव हंस और गौरव कुमार को पुलिस ने पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

घटना विवरण:
दिनांक 2 जून 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत खड़खड़ी स्थित सूखी नदी पुल के पास एक होटल व्यवसायी अरुण पुत्र सत्यवान, निवासी सांपला, रोहतक (हरियाणा), उम्र 25 वर्ष पर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर धारा 109(2) BNS के तहत केस दर्ज हुआ।

जांच व गिरफ्तारी:
इस गंभीर मामले की जांच के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक संयुक्त टीम गठित की, जिसने सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और 1000 से अधिक CCTV फुटेज का विश्लेषण करते हुए हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब में गहन छानबीन की।

लगातार अभियान के तहत 11 जून को पुलिस टीम ने पंजाब के फगवाड़ा में दबिश देकर मुख्य अभियुक्तों मानव हंस और गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों नंदू उर्फ कपिल सागवान गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और घटना मंजीत महल गैंग से चली आ रही रंजिश का परिणाम थी।

डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस टीम की प्रशंसा की और शेष फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य तथ्य-
-घटना की योजना विदेश में बैठे गैंग लीडर नंदू उर्फ कपिल ने बनाई थी।

-हमले में प्रयुक्त पिस्टल, बाइक और ‘जंग्गी’ ऐप का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश की गई थी।फरार आरोपी हिमांशु सूद, बॉबी और शम्मी की तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पंजाब में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी
मानव हंस, पुत्र अजय कुमार, निवासी हरगोविंद नगर, थाना सिटी फगवाड़ा, जिला कपूरथला, पंजाब (उम्र 21 वर्ष)

गौरव कुमार, पुत्र लक्ष्मी दास, निवासी BDO बहराय, नवांशहर, पंजाब (उम्र 28 वर्ष)