अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष श्रीमति फरजाना ने संभाला कार्यभार

15

 

पहली बार उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में महिला को कमान सौंपने पर फरजाना ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

देहरादून। प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग में उपाध्यक्ष नियुक्त की गई श्रीमती फरजाना ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार किसी महिला को अल्पसंख्यक आयोग में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति मिली है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा जितनी योजनाएं अल्पसंख्यकों के लिए संचालित की गई हैं शायद धामी सरकार से पूर्व ही इतनी योजनाएं किसी ने संचालित की हो। मैने भी स्वयं इसका अनुश्रवण किया कि अल्पसंख्यकों की कल्याणकारी योजना, अल्पसख्यक क्षेत्र में विकास योजना, विकास निधि, प्रधामनंत्री जन-विकास योजना, मेधावी बालिकाओं के लिए योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना आदि असंख्य योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को भरपूर मिला है। मेरी पूरी यह कोशिश रहेगी कि सरकार की समस्त योजनाएं ग्राम के अन्तिम छोर तक हर गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ मिले, जिसके लिए जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे और अल्पसख्यक महिलाओं के साथ ही बहुसंख्यक महिलाओं को विकास के मार्ग पर अग्रसर करूंगी।

उन्होंने बताया कि आयोग में विगत 55 शिकायत पंजीकृत है, जिसका तत्काल गुणदोष के आधार पर निस्तारित करूंगी। सरकार का जो अहवान है सबका साथ सबका विकास उसके मार्ग पर चलकर अल्पसंख्यक समाज को सुदृढ़ बनाने का काम करूंगी।