इंडियन एयरफोर्स में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन

151

भारतीय वायुसेना ने एएफसीएटी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने एएफसीएटी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इंडियन एयर फोर्स एएफसीएटी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 तक है।

शैक्षणिक योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच- भौतिक विज्ञान और गणित में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं, स्नातक 60% अंकों के साथ
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के लिए 12वीं भौतिकी और गणित प्रत्येक में 50% अंकों के साथ, बी.टेक 60% अंकों के साथ
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के लिए स्नातक 60% अंकों के साथ होना अनिवार्य है।

आयु-सीमा
भारतीय वायुसेना एएफसीएटी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा फ्लाइंग ब्रांच और टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल ब्रांच दोनों के लिए अलग-अलग रखी गई है।

फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदक की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर होगी।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए आवेदक की आयु सीमा 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए। इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क
इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 250 रुपये रखी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।अब आपको इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पर क्लिक करना है।इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है। अब आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।