उत्तराखंड:नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नकली नोट बरामद कई गिरफ्तार

78

देहरादून। उत्तराखंड में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने हल्द्वानी से एक ज्वेलर्स शिवम वर्मा को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उससे की गई पूछताछ एवं छानबीन में पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पश्चिम बंगाल से नकली नोट लाकर यहां खपाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि इस गैंग के छह लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है इनके कब्जे से 3 लाख 70 हज़ार के नोट बरामद किए गए हैं।

बीते दिनों लालकुआं निवासी सुनार शिवम वर्मा पुत्र महेश चंद्र वर्मा अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक को पुलिस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई तो एक के बाद एक परते खुलती चली गई। आज पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल दो लाख 98 हजार रुपए के 500 के नकली नोट मिले हैं।

पूछताछ में आरोपी में अपना नाम विनोद कुमार पुत्र बिशन राम विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता, संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी, विजय टम्टा स्व० नारायण टम्टा निवासी घोड़ानाला बिंदुखत्ता, आसिफ़ अंसारी पुत्र इब्राहीम, अंसारी निवासी बरेली, मोज्जम पुत्र इब्ने अली बरेली, अली मोहम्मद निवासी हाथीखाना लालकुंआ बताया। अभी तक पुलिस इस मामले में पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास से 500 के 614 नकली नोट बरामद हुए हैं जो तीन लाख सात हजार की धनराशि है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मालदा पश्चिम बंगाल जाकर नकली नोट लाते थे इसके बाद पूरे ग्रुप द्वारा उत्तराखंड यूपी अन्य राज्यों में यह नोट चलाए जाते थे। आरोपी शिवम वर्मा द्वारा अज्ञात करंट अकाउंट खोला गया है जिसमें लाखों की लेनदेन का मामला भी सामने आया है। वही क्रिप्टोकरंसी का मामला भी सामने आया है फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है।