उत्तराखंड : तीन आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, जावलकर बने मुख्य निर्वाचन अधिकारी

207

देहरादून। प्रदेश सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल करने में जुटी हुई है। इस क्रम में एक बार फिर राज्य के 3 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। आइए बताते है किस अधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं आईएएस शैलेश बगोली को आईटी व विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त चार्ज मिला है।

बताया जा रहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी रही सौजन्या के रिलीव होने के बाद ये फैसला लिया गया है। आईएएस दिलीप जावलकर के पास वित्त, समेत पुराने विभाग भी रहेंगे। इन अधिकारियों को जल्द नया कार्यभार संभालने के आदेश भी दिए गए है।