देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा के तहत सिविल जज जूनियर डिविजन के 13 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। जिस की आखिरी तारीख 20 जनवरी रखी गई है।

31 दिसंबर को भर्ती की जानकारी लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी लोक सेवा आयोग उत्तराखंड की वेबसाइट पर जाकर पढ़ी जा सकती है।

कुल 13 पदों में 11 अनारक्षित पद है एक अन्य पिछड़ा वर्ग और एक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पद को आरक्षित किया गया है। वहीं उत्तराखंड की महिलाओं के लिए 30% क्षेतिज आरक्षण है।
वेबसाइट लिंक: https://ukpsc.gov.in/latestupdate/index/1097-Recruitments
