उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चलते आज से रुट रहेगा डाइवर्ट

396

देहरादून। आज से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान किसान आंदोलन के मद्देनजर ऋषिकेश से देहरादून आने वाले व्यवसायिक/भारी वाहनों के आवागमन हेतु रूट प्लान जारी किया गया है जो निम्न प्रकार रहेगा:

1.रानीपोखरी – जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा – एसडीआरफ गेट होते हुए थानों – महाराणा प्रताप चौक – रायपुर खाला तिराहा – लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।

  1. हरिद्वार से देहरादून आने वाले व्यवसायिक/भारी वाहनो के लिए रुट
    डोईवाला– चांदमारी तिराहा – दुधली होते हुए – कारगी चौक से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
  2. आईएसबीटी से ऋषिकेश/हरिद्वार जाने वाले व्यवसायिक/भारी वाहनो हेतु रुट कारगी चौक – दुधली होते हुए चांदमारी तिराहा – डोईवाला से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
  3. देहरादून शहर से हरिद्वार/ऋषिकेश जाने वाले व्यवसायिक/भारी वाहनो हेतु रुट आराघर धर्मपुर मंडी – इन्कम टैक्स – फव्वारा चौक –पुलिया न0-6 – महाराणा प्रताप चौक– थानो होते हुए हरिद्वार/ऋषिकेश की ओर जा सकेगें।

नोट –

  1. पुलिया न0-6 व जोगीवाला के मध्य दबाव होने की स्थिति में उक्त मार्ग को वन वे किया जायेगा।
  2. जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा/रायपुर खाला कट/चांदमारी तिराहा/कारगी चौक से प्रातः 08.00 बजे से यातायात डायवर्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

अतः उक्त मार्गों से आने व जाने वाले वाहन चालकों से अपेक्षा है कि विधानसभा सत्र के दौरान अपने गन्तव्य की ओर जाने हेतु उपरोक्तानुसार निर्धारित मार्गों का अनुसरण करें ।