उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके, नेपाल था भूकंप का केन्द्र

129

देहरादून। उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका 2:25 मिनट जिसकी तीव्रता 4.6, जबकि दूसरा झटका 2: 51मिनट जिसकी तीव्रता 6.2 थी, पर दर्ज किया गया। भूकंप के दोनों झटकों का केन्द्र नेपाल था, पहला केन्द्र 10 किलोमीटर गहराई जबकि दूसरा 5 किलोमीटर की गहराई में था।

देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश भी भूकंप के तेज झटकों से दहल गया। बुधवार को देवभूमि के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देहरादून में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके साथ ही विकासनगर सहित गढ़वाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी भी तरह का कोई नुकसान की जानकारी नहीं है। वार्ड नंबर 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मांगू ने बताया कि वहघर में खाना खाकर आराम कर रहे थे अचानक से छत का पंखा हिलने लगा जिससे भूकंप का एहसास हुआ और वह लोग घर के बाहर निकल आए।