अस्तित्व टाइम्स
चुनाव आयोग ने पहली बार वोटरों को दी नो योर कैंडिडेट की सुविधा
देहरादून। नगर निकाय चुनावों में आप जिस प्रत्याशी को वोट देने जा रहे, उसकी पृष्ठभूमि एक क्लिक पर जान सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार सभी निकायों के मेयर- अध्यक्ष व पार्षद-सभासद प्रत्याशियों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है। नो योर कैंडिडेट के माध्यम से आप भी घर बैठे अपने प्रत्यांशी की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
अभी तक भारत निर्वाचन आयोग अपने विधानसभा, लोकसभा चुनावों में नो योर कैंडिडेट यानी अपने प्रत्याशी को जानें की सुविधा देता था। इसी तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव से नो योर कैंडिडेट की शुरुआत की है। इस पर जिलावार हर निकाय के हर मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद प्रत्याशी की. पूरी जानकारी उपलब्ध नाम से उसकी पूरी पृष्ठभूमि जान सकते हैं। आयोग ने पहली बार सभी प्रत्याशियों से उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर भी शपथ पत्र लिया है। इसमें उन्होंने जो भी जानकारी दी है, वह जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं, ताकि मतदाताओं को अपने प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड भी पता चल सके।
ऐसे जानें अपने शहर मोहल्ले के नेता को,सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाएं। यहां बाईं ओर Know Your Candidate ULB 2024 का विकल्प नजर आएगा। इसके नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी जिलों के लिंक वाला पेज खुल जाएगा। इनमें से अपने जिले के लिंक पर जिले के सभी निकायों के अलग- अलग लिंक मिलेंगे। इनमें से अपने निकाय के नाम पर क्लिक करें। इसके बाद मेयर, अध्यक्ष के नाम अलग दिखेंगे और पार्षद या वार्ड सदस्यों के नाम अलग दिखेंगे। जिस प्रत्याशी की भी पृष्ठभूमि आप देखना चाहते हैं, उसके नाम पर क्लिक कर दें। आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।
ताज़ा खबरों के लिए www. astitvatimes.com पर क्लिक करें