देहरादून। राजधानी देहरादून में एमडीडीए द्वारा अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को जहां राजधानी के एक नामी रेस्टोरेंट को सील किया गया वहीं कहीं बीघा अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई की गई। एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर एमडीडीए द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कई स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। निम्न प्रकरणों में आज सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
1-हरिद्वार रोड पर आईआईपी के सामने स्थित aerodine रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। प्रकरण में संयुक्त सचिव द्वारा सीलिंग आदेश पारित किए गए थे। टीम में सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता संजय पंवार एवं सुपरवाइजर प्रेम सागर शामिल रहे।
2-खलंगा ओली रोड पर अंशुल गुप्ता एवं अन्यों के द्वारा 2 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार उक्त अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया है। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, सुपरवाइजर मान सिंह आदि शामिल रहे।
3-संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्रह्मानवाला में चार अवैध भवनों का निर्माण किया गया था। उपरोक्त चारों को संयुक्त सचिव के आदेशानुसार आज सील करा दिया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल, प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल थे।