देहरादून। शुक्रवार देर शाम पटेलनगर थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में हुई हत्या के मामले में एसएसपी योगेंद्र रावत की सख्ती के बाद आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही लापरवाही पर पटेलनगर थाना पुलिस पर गाज भी गिरी है। एसएसपी योगेंद्र रावत ने चौकी प्रभारी बाजार को लाइन हाजिर कर दिया है।
हत्या की वारदात के बाद सूचना के आधार पर थाना पटेल नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 105/21 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा टीम गठित कर मात्र 3 घंटे के अंदर घटना में नामजद फरार हत्यारोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं घटना के सम्बंध में लापरवाही बरते जाने पर पटेलनगर थाना के बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन जोशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।