देहरादून। एसएसपी जनमेजय खंडूरी आमजन को सुरक्षा और राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी कडी में एसएसपी खंडूरी ने बेहतर पुलिसिंग के लिए देर रात 5 प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किये हैं।
नंद किशोर भट्ट को डालनवाला थाने का नया कोतवाल बनाया गया है।
मोहन सिंह को राकेश शाह के स्थान पर कोतवाल राजपुर बनाया गया है।
राकेश शाह को कैंट की जिम्मेदारी मिली है।
सतबीर बिष्ट नेहरु कालोनी थाने की कमान दी गई है।
महेश जोशी को ऋषिकेश का नये कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।