एसएसपी ने कई निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों के किए तबादले, देखें सूची

469

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कई निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले किये है। कप्तान अजय सिंह द्वारा कल शाम 5 उपनिरीक्षको का तबादला करने के बाद आज रविवार को जनपद के 12 निरीक्षको सहित 6 उपनिरीक्षको का तबादला कर दिया है।

एसएसपी ने आज आदेश जारी करते हुए डालनवाला प्रभारी निरिक्षक राजेश गुसाईं को कोतवाली नगर का प्रभारी नियुक्त है उनके स्थान पर कोतवाली नगर प्रभारी को डालनवाला का नवीन प्रभार सौंपा गया है।
रायवाला प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली का तबादला करते हुए उनको डोईवाला प्रभारी व उनके स्थान पर निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान को रायवाला की जिम्मेदारी दी गयी है।
विकासनगर कोतवाल संजय कुमार को पटेलनगर का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है,उनके स्थान पर सूर्यभूषण नेगी को विकासनगर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

वहीं निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को मसूरी के कार्यभार से मुक्त करते हुए ऋषिकेश प्रभारी की नई जिम्मेदारी सौपीं गयी है,उनके स्थान पर वर्तमान वाचक,पुलिस कप्तान निरीक्षक मनोज असवाल को मसूरी का प्रभारी नियुक्त किया है। निरीक्षक खुशी राम पांडेय को पुलिस कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभार दिया गया है। निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को थाना कैंट का प्रभारी नियुक्त किया गया है,उनके स्थान पर निरीक्षक संपूर्णनानंद गैरोला को महिला हेल्पलाईन का प्रभारी नियुक्त किया है।

निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को वाचक,एसएसपी बनाया गया है थानाध्यक्ष कालसी उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी को पुलिस कप्तान द्वारा साइबर सेल पुलिस कार्यालय बुलाया गया है, उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता को कालसी थाने का प्रभार सौंपा गया है। सेलाकुई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मोहन सिंह को थाना नेहरुकोलोनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है,उनके स्थान पर बिंदाल चौकी प्रभारी शैंकी कुमार को सेलाकुई की जिम्मेदारी मिली है। उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा को एसओजी(नगर) भेजा गया है,उपनिरीक्षक रजनीश कुमार को बिंदाल चौकी का नवीन प्रभार सौंपा गया है।

वहीं एसएसपी अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर बीते दिन चौकी प्रभारी हाथीबडकला कोतवाली डालनवाला और चौकी प्रभारी नालापानी थाना डालनवाला को लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं एसएसपी ने पांच उपनिरीक्षकों इधर-उधर किया।

उपनिरीक्षक बलदेव सिंह को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी धारा नगर कोतवाली बनाया गया.
उपनिरीक्षक आशीष रावत को चौकी प्रभारी धारा नगर कोतवाली से चौकी प्रभारी हाथीबडकला कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
उपनिरीक्षक विकसित पंवार को चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट भेजा गया
उपनिरीक्षक पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट से चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
उपनिरीक्षक शाहिल वरिष्ठ को थाना डोईवाला से चौकी प्रभारी नालापानी थाना डालनवाला भेजा गया।