देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने जिले में 20 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। जिसके तहत पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षकों को अहम जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। जिसमें उप निरीक्षक अमन चड्डा को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना प्रेमनगर बनाया गया है। जबकि, उप निरीक्षक ललिता प्रसाद जोशी को हाई कोर्ट सम्मन सेल भेजा गया है।
पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस बार देहरादून जिले के 20 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें कई चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षकों को चौकी और थानों की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि बीते 21 जुलाई को उत्तराखंड पुलिस के एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया था। अब देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 20 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। जिसके तहत पुलिस लाइन से चौकी और थानों में भेजा गया है।