कांग्रेस को फिर लगा झटका, खंडूड़ी के करीबी दो नेता भाजपा में शामिल

100

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को देखते हुए दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्ता सत्ताधारी पार्टी में अपनी निष्ठा और आस्था जता रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर कांग्रेस नेता ने बीजेपी का दामन थामा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी केसर सिंह नेगी और नवल किशोर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के केसर सिंह नेगी और नवल किशोर ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि केसर सिंह नेगी चोबट्टा ख़ाल से कांग्रेस के प्रत्याशी थे। वहीं नवल किशोर पौड़ी से प्रत्याशी थे। ये दोनों नेता मनीष खंडूरी के करीबी है। दोनों नेताओं को अनिल बलूनी ने सदस्यता ग्रहण करवाई है। वहीं इस आवसर पर अनिल बलूनी ने सभी को पार्टी में आने के लिए धन्यवाद दिया।

उत्तराखंड कांग्रेस के नेता एक के बाद एक कर पार्टी में इस्तीफा देते रहे और डैमेज कंट्रोल के नाम पर कांग्रेस प्रदेश में कुछ खास नहीं कर पाई है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस में तोड़फोड़ करने के संकेत लोकसभा चुनाव से काफी पहले ही दे दिए थे।