देहरादून। थराली ब्लॉक में प्रवीण पुरोहित ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीत लिया है। चुनाव में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को हराकर यह पद हासिल किया। प्रवीण पुरोहित की जीत पर क्षेत्र के लोगों और समर्थकों में खुशी की लहर है।

ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने पर प्रवीण पुरोहित ने कहा कि वे ब्लॉक के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे और जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोज़गार जैसे क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि नए ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में थराली में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इससे पहले पुरोहित की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। समर्थक जगह-जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं और ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थक नाचते नजर आए।
प्रवीण पुरोहित ने कहा कि वे थराली ब्लॉक के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क संपर्क, सिंचाई व्यवस्था और युवाओं के लिए रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर काम करने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता और जनभागीदारी उनकी कार्यशैली की पहचान होगी, ताकि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। प्रवीण पुरोहित ने क्षेत्र के सभी लोगों से विकास यात्रा में सहयोग करने का आह्वान किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में प्रवीण पुरोहित से उन्हें ठोस बदलाव की उम्मीद है। कई लोगों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में अधूरे पड़े विकास कार्य पूरे होंगे और नए प्रोजेक्ट्स को भी गति मिलेगी।
कोई और प्रत्याशी नहीं होने से कांग्रेस के नवनीत का ज्येष्ठ प्रमुख तथा राजेश का कनिष्ट प्रमुख के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय
देहरादून। प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख के साथ ही अन्य पदों पर सोमवार को नामांकन हुए। भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने चार जिलों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के साथ ही अनेकों ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन का दावा किया है।
वैसे ही कांग्रेस भी इस बार देहरादून समेत कई जिलों में मजबूत स्थिति में दिख रही है। थराली में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में दिख रही है। आलकोट से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवीण पुरोहित ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्हीं के सहयोगी नवनीत सिंह ने जेष्ट प्रमुख तथा राजेश चौहान ने कनिष्ट प्रमुख के लिए नामकन किया है। ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ प्रमुख पद पर कोई और प्रत्याशी नहीं होने से दोनों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।


भाजपा ने भानु प्रकाश फर्स्वाण को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा की ओर से केवल प्रमुख का ही नामांकन किया जिस कारण कांग्रेस प्रत्याशी जेष्ट प्रमुख के दावेदार नवनीत ओर कनिष्ठ प्रमुख के दावेदार राजेश चौहान का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। अब केवल प्रमुख पद पर ही कांग्रेस भाजपा के बीच लड़ाई होनी है। 23 सदस्यों वाले विकासखंड थराली में ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए 12 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है। यहां परवीन पुरोहित 15 से अधिक सदस्यों के साथ अभी तक मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पुरोहित ने कहा कि लंबे समय के बाद थराली में कांग्रेस का ब्लॉक प्रमुख बनना तय है। उन्होंने बताया उनके पास सोलह सदस्यों का समर्थन है, उन्होंने सभी सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया, पुरोहित के नामांकन के दौरान कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा पुरोहित, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुनीता रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, नगर अध्यक्ष कांग्रेस अब्बल सिंह गुसाई, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत समेत एक दर्जन से अधिक नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देहरादून। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में आगामी 14 अगस्त को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की है।

यह जनकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि सभी वरिष्ट नेताओं एवं स्थानीय कांग्रेस नेताओं सहमति से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिसमे जिला पंचायत नैनीताल मे श्रीमती पुष्पा नेगी अध्यक्ष एवं श्रीमती देवकी विष्ट उपाध्यक्ष,
जिला पौड़ी मे जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी श्रीमती दीपिका इस्टवाल,
जिला पंचायत रुद्रप्रयाग अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती प्रीति पुष्पवान,
जिला पंचायत अल्मोडा मे अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती सुनीता कुंजवाल को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया हैl
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी
ऐसे ही ब्लॉक प्रमुख के लिए विकास खंड अगस्त्य मुनि में श्रीमती गायत्री देवी,
विकास खंड जखोली में श्रीमती विनीता चमोला को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया हैl
चमोली जिले के ब्लाक गैरसैंण से श्रीमती सुमति बिष्ट,
ब्लाक कर्णप्रयाग से श्रीमती माहेश्वरी देवी,
ब्लाक थराली से प्रवीण पुरोहित,
पोखरी से श्रीमती राजी देवी एवं ब्लाक जोशीमठ से अनूप नेगी को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। धस्माना ने बताया कि शीघ्र ही अन्य जिलों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।









