कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन, निर्दलीय प्रत्याशी भी जोश में

11

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। नगर निगम चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था जिसके चलते नामांकन कक्षों में खूब भीड़भाड़ रही जिसका कारण कांग्रेस एवं भाजपा द्वारा देर से प्रत्याशियों की घोषणा करना माना जा रहा है।

सोमवार नामांकन के अंतिम दिन वार्ड 78 टर्नर रोड से भारुवाला ग्रांट की पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले इस वार्ड से उनके पति रमेश कुमार मंगू पार्षद थे।

अस्तित्व टाइम्स

नगर निगम के वार्ड नंबर 4 राजपुर से महिमा पुंडीर ने अपने समर्थको संग नगर निगम पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। महिमा पुंडीर भारतीय जनता पार्टी से पार्षद पद की प्रबल दावेदार थी परंतु वहां से भाजपा ने किसी और को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद महिमा पुंडीर ने भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है। नामांकन के दौरान उनके साथ चालंग के पूर्व प्रधान समीर पुंडीर एवं अन्य समर्थक मौजूद थे।

अस्तित्व टाइम्स

दून विहार जाखन वार्ड से भी रीनू सक्सेना ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है उनके पति अनूप सक्सेना पिछले काफी समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। परंतु कांग्रेस द्वारा वहां अनुपमा भारद्वाज को टिकट दिया गया है। जिसके बाद जाखन के लोगों की एक पंचायत में रीनू सक्सेना को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया गया। जाखन के घोषित कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा भारद्वाज को टिकट दिलाने में कांग्रेस के बड़े नेताओं पर काफी गंभीर आरोप लग रहे हैं। भारद्वाज द्वारा कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओ को दी गई डिनर पार्टी भी काफी चर्चा में रही थी।

अस्तित्व टाइम्स

वार्ड 59 गुजराडा मानसिंह से युवा कांग्रेसी सौरव उनियाल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसी दौरान उनके साथ प्रभुलाल बहुगुणा, राहुल कुकरेती, अनुराग मित्तल, अनिकेत शर्मा समेत काफी समर्थक नगर निगम पहुंचे थे।

वार्ड 60 डांडा लखौंड से कांग्रेस प्रत्याशी मंजू तोमर ने भी अपने समर्थकों संग नगर निगम पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अस्तित्व टाइम्स

माजरा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी जाहिद अंसारी ने भी अपने समर्थको संग पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। माजरा से ही कांग्रेस के बागी रईस अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

सेवला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद भट्ट ने भी अपना नामांकन पत्र अपने समर्थकों के संग पहुंचकर दाखिल किया। भट्ट पहले प्रधान थे पिछले चुनाव के दौरान उनकी पंचायत सीमा विस्तार में नगर निगम में शामिल हो गई थी जिसके बाद हुए चुनाव में भट्ट कांग्रेस से पार्षद चुने गए थे। उनका क्षेत्र में बड़ा प्रभाव माना जाता है।

अस्तित्व टाइम्स

मेहूवाला वार्ड से कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी तरन्नुम ने भी अपने ससुर पूर्व प्रधान हाजी सुलेमान अंसारी के साथ जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ शहजाद अंसारी समेत काफी लोग मौजूद थे।

 

निकाय चुनाव से जुड़ी ताजा खबरों के लिए

www.astitvatimes.com पर क्लिक करें।