कुल्हान में महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बांधी राखी

343

देहरादून। रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर सहस्त्रधारा रोड कुल्हान की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को सहस्त्रधारा रोड स्थित एन.टी.सी कॉलेज परिसर में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके उपरांत कलाकारों द्वारा गढ़वाली एवं कुमाऊनी आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l अतिथिगणों का स्वागत पुष्प व पौधे भेंट कर किया गया l उपस्थित महिलाओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा l कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री द्वारा महिलाओं को उपहार भेंट किए गए l

मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि भारत दुनिया का एकमात्र राष्ट्र है जिसकी पहचान उसके त्यौहार और संस्कृति से होती है l उन्होंने कहा कि दुनिया विश्वास और श्रद्धा से चलती है जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं मिलती, अपितु यह तो लंबे समय की साधना के फलस्वरूप प्राप्त होती है l साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अनुभव किया है, मसूरी विधानसभा की बहनें अपने विधायक भाई से बहुत प्यार करती है और जोशी जी भी पूरे मन से बहनों की सेवा करते हैं l उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी प्रवास के दौरान उन्हें लोगो ने बताया कि अगर वह लोग किसी के कार्य से संतुष्ट हैं तो वह गणेश जोशी है। उन्होंने उपस्थित लोगो से कैबिनेट मंत्री को प्रदेश दौरे पर भेजने की इजाजत मांगते हुए कहा कि उनके विधायक की पूरे प्रदेश को जरूरत है।

विशिष्ठ अतिथि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजलेश गुप्ता ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतू सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भी सब बहनों की तरह विधायक भाई को राखी बांधने के लिए बहुत उत्साहित है। कैबिनेट मंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गणेश भाई हर किसी का ध्यान रखते हुए कार्य करते है व सबको एक साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं।

कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारत माता की जय और मेरी बहनों की जय के उदघोष के साथ संबोधन शुरू करते हुए रक्षाबंधन की पूर्व बेला पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों व जनता का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण रक्षाबंधन समारोह आयोजित नही हो सका था जिसको देखते हुए इस वर्ष वॉर्ड वार तरीके से 7 अगस्त से कार्यकर्म आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भंडारी जी मुझसे पूछ रहे थे आप के कार्यक्रमों में इतनी भीड़ कहां से आ जाती है तो मैंने बताया कि यह मेरी बहनों का मेरे प्रति प्रेम है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मातृशक्ति ना होती तो उत्तराखंड राज्य निर्माण संभव नहीं था, चाहे खटीमा कांड हो या मसूरी कांड, हर आंदोलन में बहनों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह आपका प्रेम ही है कि एक फौज के आम सिपाही को आपने विधायक बना दिया।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा बांधा गया रक्षा सूत्र आपका मेरे प्रति विश्वास दर्शाता है और मैं भी आपको पूर्ण आश्वासन देता हूं कि अपनी जिंदगी का एक-एक पल आपकी सेवा में लगा दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे घर के सदस्य करते हैं कि आप हमारे लिए समय नहीं निकालते, मैंने कहा मेरे जीवन का एक-एक पल जनता को समर्पित हैl उन्होंने उपस्थित लोगों से आश्वासन लिया और कहा कि मुझे विश्वास है जब मैं दौरे पर जाऊंगा, मेरे पीठ पीछे आने वाले चोर डकैत रूपी नेताओ को आप संभाल लेनाl उन्होंने कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप लोगों का आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार सदैव मिलता रहे l

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजलेश गुप्ता, भाजपा श्रीदेव सुमन मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार , जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बालम बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक सदस्य जिला पंचायत वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, पूर्व प्रधान समीर पुंडीर, पार्षद विमलेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर आदि उपस्थित रहे l