अस्तित्व टाइम्स
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत में वाहनों के लिए FASTAG की समय सीमा को 15 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले महीने एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें सभी वाहनों के लिए 1 जनवरी 2021 FASTAG अनिवार्य कर दिया गया था। इसके अलावा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ghoshna की थी कि FASTAG को एक जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा।
FASTAG टोल फ्री के संचालित कटौती की अनुमति देता है यह वाहन के स्क्रीन पर चिपका हुआ होता है और किसी भी नकद लेनदेन के लिए रोकने की आवश्यकता के बिना टोल प्लाजा पर भुगतान करने के लिए RFID (रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन) का उपयोग करता है तो राशि को FASTAG से जुड़े खाते से सीधा काटा जाता है।