देहरादून। केदारनाथ धाम से रविवार को एक और अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। जब केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 (सात) लोग सवार थे। जिनमें एक 23 माह की बच्ची और एक स्थानीय कर्मचारी भी शामिल था। हादसा आज सुबह साढ़े 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। गौरीकुंड के जंगल में जहां पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, वहां कुछ महिलाएं घास काट रही थी, जिन्होंने हादसे की जानकारी दी।

हेलीकॉप्टर हादसा का वीडियो
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह 5:20 पर आर्यन एवियशन का एक हेलीकॉप्टर जो केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए जा रहा था किसी कारणवश गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 7 यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात की यात्री बताई जा रहे हैं।
रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन का था, जिसमें पायलट के अलावा पांच यात्री और एक मासूम बच्चे सवार थे।
बताया गया कि घाटी में अचानक मौसम बिगड़ने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान हादसा हो गया। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। खोजबीन और राहत कार्य जारी है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह एक हेली मिसिंग की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर श्री केदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया।
पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। हेली में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं, पूरे मामले में जल्द अपडेट दिया जाएगा। केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया गया। रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर द्वारा अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकाप्टर क्षतिग्रस्त हो गया।
सवारियों की लिस्ट
1. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल -35 महाराष्ट्र
2. काशी -02 महाराष्ट्र
3. राजकुमार सुरेश जायसवाल -41 गुजरात
4. विक्रम BKTC केदारनाथ – उत्तराखंड
5. विनोद देवा – 66 उत्तर प्रदेश
6. तुष्टि सिंह – 19 उत्तर प्रदेश
7.cap. राजवीर सिंह चौहान -(पायलेट)


खराब मौसम बताया जा रहा है हादसा होने की वजह इस हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे, जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई है.
देहरादून। प्रदेश में हेलीकॉप्टर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सुबह फिर एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने का दुखद समाचार मिला है। जिसमें छह लोग सवार थे जिनमें से पांच की मृत्यु होने की सूचना है। गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर गौरीकुण्ड- सोनप्रयाग के जंगलो में क्रेश हो गया है. इस हादसे में पांच लोगों के मौत की खबर है. रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
मौसम खराब होने की वजह से ये हादसा होना बताया जा रहा है. इस हेलीकॉप्टर में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा ऊंचाई पर हुआ है ऐसे में रेस्क्यू टीम को पहुंचने में देरी हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।
उत्तराखंड एडीजी कानून एवं व्यवस्था, डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. अधिक जानकारी का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक सुबह पांच बजकर 17 मिनट पर आर्यन कंपनी द्वारा हेलिकॉप्टर द्वारा 6 श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया गया. रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर द्वारा अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकाप्टर क्षतिग्रस्त हुआ।
हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सवार
1. राजवीर-पायलट
2. विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3. विनोद
4. तृष्टि सिंह
5. राजकुमार
6. श्रद्धा
7. राशि








