खेड़ा अफगान के ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर हुए मैच में खेड़ा अफगान की टीम ने अंबेहटा की टीम को 8 रन से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
बुधवार को ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में हुए खेड़ा अफगान और अंबेहटा की टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए खेड़ा अफगान की टीम के सुमित ने 52 खालिद मलिक ने ताबड़तोड़ 43 संजीव शर्मा के 33 रनों की बदौलत 20 ओवर में ऑल आउट होकर 220 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम अंबेहटा के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबेहटा की टीम ने भी शानदार शुरुआत करते हुए हर्षित ने 67 मुतालिब ने 76 रन की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंचे लेकिन फराज खान, खालिद मालिक, मरगूब, की धारदार गेंदबाजी के आगे अंबेहटा के बल्लेबाज जूझते नजर आए। अंबेहटा को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी लेकिन व लास्ट ओवर में 12 रन ही बना सकी। इस तरह यह मैच खेड़ा अफगान की टीम ने 8 रनों से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। बेहतरीन ऑल राउंड खेल के लिए खालिद मलिक को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। अंपायर की भूमिका अंकित कुमार, समद सैफी, स्कोरर आकाश शर्मा रहे। इस मौके पर ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्जुन सिंह, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अब्दुल्ला खान, मैनेजर माज अली खान, समरेज सैफी, विशाल, शक्ति, अनिल कुमार, शुभम सैनी, आदि मौजूद रहे।