क्रिकेट बैट से कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ बैटिंग करेंगे माजरा के रईस

105

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। नगर निगम के वार्ड माजरा से निर्दलीय प्रत्याशी रईस अहमद को क्रिकेट बैट चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। रईस इस बार कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ क्रिकेट बैट से जबरदस्त बैटिंग करते नजर आएंगे। रईस अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी वर्ष 2013 में कांग्रेस से पार्षद चुनी गईं थी। 2018 में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था जिसके बाद वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और मात्र 79 वोटों से चुनाव हार गए थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तीसरी नंबर पर खिसक गए थे। पिछले छह सालों में उन्होंने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोगों की खूब खिदमत की है। जिसका फल उन्हें मिलेगा ऐसा उन्हें यकीन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले चुनाव में गलत टिकट वितरण की वजह से 500 वोटों में सिमट गई थी और 79 वोट से भाजपा जीत गई थी। कांग्रेस ने एक बार फिर उनके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने वार्ड के मतदाताओं से गुजारिश करते हुए कहा कि वह सब मिलकर क्रिकेट बैट के चुनाव निशान पर मोहर लगाकर उन्हें कामयाब बनाएं।