खेडा अफगान में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीण परेशान,

205


खेड़ा अफगान ,, खालिद मलिक

नकुड ब्लाक के गांव खेड़ा अफगान, सिरसला, धौराला, जाफरपुर रनियाली, सहित आसपास के गांवों में मोबाइल नेटवर्क न आने के कारण ग्रामीणों के फोन शो पीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणो का कहना है कि पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन क्षेत्र में स्थिति जस की तस बनी है। नेटवर्क की दिक्कत के चलते लोग अपने परिजनों से बातचीत नहीं कर पाते है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में जियो, तथा अन्य निजी कंपनियों के मोबाइल टावर लगे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से जियो के मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। आलम यह है कि जियो नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं का इससे मोह भंग होता जा रहा है। उपभोक्ता अपने नंबर को अन्य कंपनी में ट्रांसफर करा रहे हैं। फहीम अंसारी, अनीस अहमद, विनोद प्रजापति, आबिद खान, ललित, मंसूर खान, विपिन सैनी, आदि ने मोबाइल कंपनी के अधिकारियों से क्षेत्र में शीघ्र मोबाइल सेवा दुरुस्त करने की मांग की है।