खेडा अफगान में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत से उपभोक्ता परेशान।

8
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Khalid Majeed

Jio मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे उपभोगताओं ने सोमवार को टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क की समस्या को ठीक कराने की मांग की है।
नकुड ब्लॉक के खेड़ा अफगान, एंव सिरसला, के ग्रामीण खुर्रम, शहजाद, काला, विनय गर्ग, खालिद, शौकीन, कंवरपाल, सौरभ, शमीम अली, आदि ने बताया कि जिओ टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क बहुत कम कार्य कर रहे हैं। पिछले करीब एक माह से मोबाइल का नेटवर्क बेहद खराब है। इस वजह से ना तो ठीक से बात हो पा रही है और ना ही इंटरनेट का ही कोई काम हो पा रहा है। नेटवर्क रहने या काल करने पर नंबर अक्सर नाटरिचबेल या स्वीच आफ बताता है। यहीं हाल इंटरनेट कनेक्शन के उपभोक्ताओं का भी है। वह अधिकारियों से आए दिन गुहार लगा रहे हैं कि साहब, मोबाइल नेटवर्क तो सही करा दीजिये। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से यह समस्या बताने के बाद भी अभी तक समस्या का हल नहीं हो सका है। सेवा फेल होने की वजह से उपभोक्ताओं को दूसरी कंपनियों की सेवा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।