बर्तन खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे थे युवक और युवती
शादाब मलिक
गंगोह। कस्बे के हल्ला बहाउद्दीन निवासी मुस्तकीम की दुकान पर बाइक से एक लड़का एक लड़की बर्तन खरीदने के लिए पहुंचे और उन्होंने दुकानदार से बर्तन दिखाने को कहा, बर्तन पसंद करने के बाद उन्होंने दो हज़ार का नोट दुकानदार की नाक के सामने किया, नोट पर नशीला पदार्थ लगा हुआ था जिसे सूंघते ही दुकानदार एकदम बेहोश हो गया, इसके बाद उन्होंने मुस्तकीम की जेब मे रखे सात हजार की नकदी निकाल कर फरार हो गये साथ ही कुछ कीमती बर्तन भी ले उड़े लुटेरे, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग की है।