गंदे पानी की निकासी ना होने से गांव वासी परेशान

240

खालिद मलिक
ग्राम याकूबपुर उर्फ डेरा के ग्रामीण गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते पानी गलियों में ही जमा रहता है। बार-बार शिकायत के बाद भी इस ओर न तो गांव पंचायत कदम उठा रही है ओर न ही विभाग।
ग्राम खेड़ा अफगान व सिरसला दोनों गावं का गन्दा पानी उचित निकासी ना होने के कारण सड़क किनारे बने नाले द्वारा खेड़ा अफगान के मजरे याकूबपुर उर्फ डेरा मैं जाकर लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे ग्रामीणों का जीवन नरकीय बना हुआ है। ग्रामीण अनुज कुमार, करम सिंह, बबली, नूरहसन, शौकत, जुल्फान अहमद, नईमा, अली हसन, आदि का कहना है कि जिस नाले द्वारा इन दोनों गांव के पानी की निकासी होती है वह उनके गांव में आकर समाप्त हो जाता है। क्योंकि आगे एक दो किसान के खेत है जहां पर नाला नही बना हुआ है। इन दो किसानों की थोड़ी सी जगह छोड़ कर आगे नाला फिर शुरू हो जाता है। जिस कारण इन दोनों गांव का गन्दा पानी किसानों के खेतों में हर समय भरा रहता है जिससे उनकी फसलें भी नहीं हो पा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गंदा पानी उनके घरों की नींव में घुस रहा है जिससे उनके मकानों की गिरने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक समस्या के समाधान को लेकर गांव पंचायत को कई बार शिकायत की जा चुकी है वहीं मामले को अधिकारियों के समक्ष भी उठाया गया है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। पानी के जमा रहने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे परेशानी और भयावह हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाए ताकि ग्रामीणों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।