देहरादून। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रदेश को गड्डा मुक्त करने की घोषणा मात्र जुमला साबित हो रही है देहरादून की स्मार्ट सिटी में चारो और गड्डे ही गड्डे दिखाई दे रहे है कोई भी गड्डा नहीं भरा गया है लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है और भाजपा शासन काल में विकास कार्य पूरी तरह से अवरोध हो चुका है।
जोशी आज उनके द्वारा चलाये जा रहे जनसंवाद से जनसमर्थन कार्यक्रम के तहत राजपुर विधान सभा के गाँधी रोड में लोगो को संबोधित कर रहे थे वही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जोशी ने जन समस्याएं सुनी और उसके निवारण हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की नवीन जोशी ने कहा कि राजधानी देहरादून सहित प्रदेश मैं कानून व्यवस्था की हालत बिल्कुल खराब है स्मार्ट सिटी देहरादून कहीं से भी स्मार्ट नहीं दिखता है चारों ओर गड्डे खुदे हुए हैं नालियां भरी पड़ी है ड्रेनेज सिस्टम नहीं है आगे नवीन जोशी ने कहा कि भारी बारिश के कारण सड़क पर जल जमाव हो जाता है लाइटें कई घंटे तक कटी रहती है नाला भर जाने के कारण गंदगी सड़क पर जमा हो जाता है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ना ही नगर निगम की टीम आती है और ना ही साफ-सफाई करने वाले आकर वार्ड की सफाई करते हैं। इस दौरान आशीष नौटियाल, गिरिराज हिंदवान, वीरेंद्र पवार, विकेश कुमार, राजेश कुमार, ब्रजभुसन राम आसरे आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।