गर्भवती दलित महिला से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज  

3

 

देहरादून। जिले के चकराता तहसील क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति की एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर सार्वजनिक शौचालय में घसीटकर ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता छह माह की गर्भवती है। पीड़िता का आरोप है कि युवक के पिता ने उनके पति को एक लाख रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया। राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सहकारी समिति गुजराडा का शपथग्रहण समारोह संपन्न, श्रीमति गोदियाल ने ली सभापति पद की शपथ

सहकारी समिति गुजराडा का शपथग्रहण समारोह संपन्न, श्रीमति गोदियाल ने ली सभापति पद की शपथ

नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल ने बताया कि एक दिसंबर को क्षेत्र निवासी एक महिला तहसील में आई। उसने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ विकासनगर में रहती है। 21 नवंबर को बूढ़ी दीपावली मनाने के लिए घर आई थी। वह छह माह की गर्भवती है। 28 नवंबर को वह कपड़े धोने के लिए घर से 100 मीटर की दूरी पर पनियारा में गई। इस दौरान गांव का सवर्ण जाति का युवक पीछे से आया। उसने अपने एक हाथ से उसके दोनों हाथ पकड़ लिए. और दूसरे हाथ से मुंह बंद कर दिया। वह पास में स्थित शौचालय में खींचकर ले गया और दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर वह जोर से मुंह बंद कर देता था। नायब तहसीलदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है।