चुनाव चिह्न मिलते ही तोपवाल ने क्षेत्र में तेज़ किया जनसंपर्क

47

 

ग्रामीणों को दिया उनकी समास्या पर खरा उतरने का आश्वासन, लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने का तोपवाल को मिल सकता है लाभ

देहरादून। रायपुर ब्लॉक की धनोला ग्राम पंचायत से प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती सरिता तोपवाल ने आज चुनाव चिह्न (अनाज की बाली) मिलने के बाद अपने चुनाव अभियान को और तेज कर दिया है। तोपवाल अपने समर्थकों संग घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधते हुए आशीर्वाद मांग रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान तोपवाल क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास कार्य करने का आश्वासन दे रहे है।

दरअसल तोपवाल पिछले चुनाव में मामूली वोटों से पिछड़ने के बाद भी पूरे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं जो दिन रात क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं साथ ही उनके सुख-दुख में खड़े रहते हैं। कोरोना काल में भी उनके द्वारा लोगों की हर संभव मदद की गई। जिसका उन्हें इस चुनाव में फायदा मिलता दिख रहा है। इसके अलावा अरविन्द तोपवाल के युवा होने के नाते उनको युवाओं का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।

जनसंपर्क के दौरान तोपवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए ही वह चुनाव लड़ रहे हैं। जनता उन्हें सिर्फ एक बार प्रधान बना दें तो वह माननीय मंत्री गणेश जोशी के आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य करेंगे जिसमें सबसे पहले आवारा जानवरों से किसानों की फसलों का बचाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर उनसे मुक्त दिलाने का प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो मेरी माताएं और बुजुर्ग वृद्ध व्यक्ति हैं जिनकी 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र की हो गई है। उन सबकी पेंशन पहली बैठक में ही स्वीकृत कराई जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क आदि के कार्य उनकी पहली प्राथमिकता में होंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र को लोवोल्टेज की समस्या से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिले उसके लिए स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सहायता दिलाने का पूरा प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की देवतुल्य जनता का समर्थन मिला तो वे क्षेत्र में ठोस विकास कार्य करेंगे और सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे।